गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर लापरवाही भरी मीडिया कवरेज पर AAIB ने नाराजगी जाहिर की है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने इस मामले में लापरवाही भरी कवरेज की है और शुरुआती तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इससे मामले की जांच प्रभावित हो सकती है। जांच एजेंसी ने लोगों से संयम बरतने को कहा है। वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि कैप्टन ने फ्यूल सप्लाई बंद कर दी थी। इस वजह से हादसा हुआ। हालांकि, जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में AAIB ने विदेशी मीडिया से थोड़ा संयम बरतने की अपील की है।
Get real time update about this post category directly on your device, subscribe now.