Home मनोरंजन4 शादियां कर चुके सुपरस्टार की Ex वाइफ ने अधमरी हालत में शेयर किया वीडियो, बोलीं- मैं मर गई तो ये जिम्मेदार होगा

4 शादियां कर चुके सुपरस्टार की Ex वाइफ ने अधमरी हालत में शेयर किया वीडियो, बोलीं- मैं मर गई तो ये जिम्मेदार होगा

by bhaskar@admin
0 comments

साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर बाला एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। अपनी कई शादियों को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्टर की खूब आलोचना हो रही है और इसके पीछे की वजह उनकी तीसरी पत्नी का एक गंभीर वीडियो है, जिसमें वो न सिर्फ गंभीर अवस्था में नजर आ रही हैं, बल्कि उनके द्वारा लगाए जा रहे आरोप भी संगीन हैं। उनकी तीसरी पत्नी एलिजाबेथ उदयन ने उन पर धोखा देने, शारीरिक प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। एलिजाबेथ ने अस्पताल के बिस्तर से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भावुक होकर कहती हैं कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है, तो उसका जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि बाला होंगे।

अस्पताल से शेयर किया भावुक वीडियो

एलिजाबेथ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा, ‘क्या मुझे मरने से पहले इंसाफ मिलेगा?’ वीडियो में वे कहती हैं, ‘मैं इस हाल में ये वीडियो नहीं बनाना चाहती थी, लेकिन अब सहन करना मुश्किल हो गया है। मुझे धमकी भरे मैसेज और वीडियो मिल रहे हैं। मुझे ‘पैसों के लिए परिवार को इस्तेमाल करने वाली’ और ‘खून चूसने वाली जोंक’ तक कहा गया है।’ एलिजाबेथ का कहना है कि बाला ने रिश्ते को लेकर अब यह कहना शुरू कर दिया है कि उन्होंने कभी शादी की ही नहीं, जबकि वह उन्हें सार्वजनिक तौर पर पत्नी के रूप में पेश करते रहे। वह कहती हैं, ‘अगर मेरी मौत होती है तो इसके लिए सिर्फ बाला जिम्मेदार होंगे।’

धोखा, शारीरिक शोषण और बदनामी का आरोप

उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है। बाद में मामला डीवाईएसपी ऑफिस तक पहुंचा, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। एलिजाबेथ ने साफ कहा कि उन्हें बाला ने धोखा दिया, शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और मीडिया में बदनाम किया। उन्होंने कहा, ‘मैं ये सब सिर्फ इसलिए बोल रही हूं क्योंकि मुझे न्याय की उम्मीद है, लेकिन अब लगने लगा है कि इंसाफ सिर्फ अमीर और रसूखदार लोगों के लिए होता है।’ इन आरोपों के बाद बाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मातृभूमि न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं अब अपनी पत्नी कोकिला के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा हूं। हमारी शादी के बाद से कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ। मैं किसी को क्यों परेशान करूंगा?’

आरोपों से पल्ला झाड़ते दिखे बाला

उन्होंने कहा कि कोर्ट का आदेश है कि दोनों पक्ष मामले में सार्वजनिक रूप से कोई बयान न दें, लेकिन एलिजाबेथ इसका उल्लंघन कर रही हैं। बाला ने आगे कहा, ‘वो मेरी दुश्मन नहीं है। मैंने उसे न फोन किया है, न मिला हूं। पहले भी कहा था कि ये सब पैसों के लिए मुझ पर हमला है। मैंने बहुत कुछ खोया है और अब चाहता हूं कि मुझे और मेरे परिवार को शांति से जीने दिया जाए।’

कितनी शादियां कर चुके हैं बाला?

बाला की शादीशुदा जिंदगी भी कम विवादित नहीं रही है। उन्होंने अब तक चार शादियां की हैं। साल 2008 में चंदना सदाशिव से पहली शादी की थी, जो एक साल बाद टूट गई। इसके बाद उन्होंने अमृता सुरेश से शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी 9 साल बाद खत्म हो गया। फिर साल 2021 में बाला ने एलिजाबेथ उदयन से तीसरी शादी की, जो 2024 में टूट गई। अब साल 2024 में ही उन्होंने कोकिला से चौथी शादी की। हालांकि, बाला का कहना है कि उन्होंने सिर्फ दो शादियां की हैं- चंदना और कोकिला से। बाकी रिश्तों को उन्होंने सार्वजनिक रूप से नहीं माना। उनका कहना है कि बाकी महिलाओं से आधिकारिक शादी नहीं हुई थी।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00