Home मनोरंजनबिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर पर हुई चोरी, नौकर ने की लूट, अंबोली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर पर हुई चोरी, नौकर ने की लूट, अंबोली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

by bhaskar@admin
0 comments

कशिश कपूर, जिन्हें बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने के बाद लोकप्रियता मिली। वे एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 15’ में भी दिखाई दी थीं। अपने बेबाक अंदाज से तहलका मचाने वाली कशिश कपूर को लेकर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक्ट्रेस के अंधेरी स्थित घर पर चोरी हुई है। ये चोरी उनके हाउस हेल्पर ने की है जो अब 4 लाख रुपये लेकर फरार है। कशिश ने इस घटना के बारे में मुंबई पुलिस को जानकारी दी। साथ ही अंबोली पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज किया है।

कशिश कपूर के हाउस हेल्पर ने की चोरी

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक अंधेरी में रहने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर पर काम करने वाले हाउस हेल्पर ने 4 लाख रुपये चुरा लिए। पुलिस ने बताया कि अंधेरी में रहने वाली कशिश कपूर के घर पर काम करने वाले एक घरेलू सहायक ने उनके घर से 4 लाख नकद चुरा लिए और फरार हो गया। अंबोली पुलिस ने आरोपी सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है और क्राइम ब्रांच की एक स्पेशल टीम भी उसकी तलाश में जुट गई है। सचिन कुमार पिछले पांच महीनों से एक्ट्रेस के यहां घरेलू सहायक के रूप में काम कर रहा था। वह सुबह 11:30 बजे ड्यूटी पर आता और अपना काम पूरा करने के बाद दोपहर 1:00 बजे तक चला जाता था। अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक कशिश ने अपनी अलमारी के एक दराज में नकदी रखी थी और 6 जुलाई को जब उन्होंने देखा तो दराज में केवल 7 लाख मिले। हालांकि, 9 जुलाई को, जब उन्होंने बिहार में अपनी मां को भेजने के लिए कुछ पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्होंने पाया कि दराज में केवल 2.5 लाख ही बचे थे। बाकी 4.5 लाख गायब थे। फिर उन्होंने अलमारी की अच्छी तरह से तलाशी ली। लेकिन, पैसे नहीं मिले।

लाखों की चोरी कर मौके से फरार हुआ सचिन

घर में पूछताछ करने पर, सचिन कुमार घबरा गया। जब कशिश ने उसकी जेबें चेक करने को कहा, तो उसने ऐसा करने से मना कर दिया और बाद में 50,000 नकद लेकर घर से भाग गया। कशिश कपूर की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार घरेलू हाउस हेल्पर की तलाश शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी आरोपी की तलाश में जुटे हैं।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00