Home राशिफ़लकनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी

by bhaskar@admin
0 comments

नई दिल्ली : कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी हुई है. आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. लड्डी भारत की एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है.

KAP’S CAFE का हाल ही में भव्य उद्घाटन हुआ था और यह कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों और मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट और उसके नजदीक बनी अन्य बिल्डिंग जिन पर फायरिंग हुई है. उनका मालिक एक अन्य शख्स है.

हरजीत सिंह लड्डी कपिल शर्मा के किस बयान से नराज है, ये बात अभी सामने नहीं आई है. कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है. वीडियों में गोलियों की आवाज साफ सुनी जा सकती है. वीडियो को देखने से यह भी लग रहा है कि ये गोलीबारी प्लांनिंग के तहत हुई है. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है.

हरजीत सिंह लड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है और भारत में कई आतंकी हमलों में उसका हाथ है. NIA ने उसे मोस्ट वांटेड घोषित किया है.
बुधवार रात (कनाडा समय) के एक वीडियो में एक व्यक्ति कार में बैठकर कैफे की खिड़की पर कम से कम नौ गोलियां चलाता हुआ दिखाई दे रहा है.  अधिकारियों ने बताया कि लाडी आतंकवाद-रोधी एजेंसी एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि उसने इस हास्य कलाकार के एक पुराने बयान से आहत होकर गोलीबारी का आदेश दिया था.

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00