प्रभारी अधिष्ठाता ने किया सिम्स का आकस्मिक निरीक्षण
बिलासपुर, 25 अक्टूबर / प्रभारी अधिष्ठाता डॉ अर्चना सिंह के द्वारा रात 8 बजे कैजुअल्टी एवं ट्रायजे वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मरीजों की चिकित्सकीय व्यवस्था,डाइट के बारे में उचित निर्देश दिया गया एवं आज छठ पूजा का प्रारंभ भी हुआ है,जिससे आज छठ घाट और शहर में काफी भीड़ है,किसी भी प्रकार की अनहोनी को देखते हुए हॉस्पिटल में चाक चौबंद व्यस्था की गई है एवं समस्त चिकित्सक गण भी अपनी ड्यूटी सजग रूप से पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित हैं। अधिष्ठाता के द्वारा छठ घाट में भी सिम्स की ओर से डॉक्टर की टीम, आवश्यक दवाइयों एवं एम्बुलेंस के साथ व्यवस्था की गई,उसका निरीक्षण भी किया गया ।
Get real time update about this post category directly on your device, subscribe now.