गेवरा खदान में बड़ा हादसा : मालगाड़ी से टकरा कर लोडर ऑपरेटर की दर्दनाक मौत
कोरबा। जिले की एसईसीएल गेवरा परियोजना में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्स्ट शिफ्ट में रेलवे साइडिंग क्षेत्र में कार्यरत निजी कंपनी एम/एस एसीबी का एक लोडर ऑपरेटर मालगाड़ी में कोयला लोड कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन के मूवमेंट में आने से लोडर ट्रेन से टकरा गया, जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग 9 बजे के आसपास हादसा हुआ जब मालगाड़ी के डिब्बों में कोयला भरने का कार्य जारी था। बताया जा रहा है कि ऑपरेटर लोडर को पीछे करने के दौरान अनजाने में रेलवे लाइन के अत्यधिक करीब चला गया और तभी ट्रेन के आने से टक्कर हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि लोडर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक लोडर के अंदर ही दब गया।
हादसे की सूचना मिलते ही गेवरा प्रबंधन एवं सुरक्षा दल मौके पर पहुंचे और घायल ऑपरेटर को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सहकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए रेल साइडिंग क्षेत्र में कार्य के दौरान सतर्कता और स्पष्ट संकेत व्यवस्था की मांग की है। वहीं, प्रबंधन ने हादसे की जांच की घोषणा की है।
Get real time update about this post category directly on your device, subscribe now.