Home छत्तीसगढ़कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने संभाला मंत्रालय का मोर्चा, कहा– “जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरा संकल्प

कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने संभाला मंत्रालय का मोर्चा, कहा– “जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरा संकल्प

by Sushmita Mishra
0 comments

आरंग/नवा रायपुर/ रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवम रोजगार व अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में सोमवार को अपने विभाग के शीर्ष अधिकारियों की पहली बैठक ली। बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आने वाली योजनाओं पर गहन एवं सार्थक चर्चा हुई।बैठक के दौरान मंत्री महोदय जी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए यह पद केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि जनता की सेवा का अवसर है। मेरा संकल्प है कि छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूं और विभागीय योजनाओं को धरातल तक पहुंचाकर आमजन को प्रत्यक्ष लाभ दिलाऊं।मंत्री महोदय जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं को कागजों में सीमित रखने की प्रवृत्ति समाप्त करनी होगी, अब हर योजना की गूंज गांव-गांव और घर-घर तक सुनाई देनी चाहिए।बैठक में अधिकारियों ने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और वर्तमान में चल रहे प्रकल्पों की जानकारी दी।

Get real time update about this post category directly on your device, subscribe now.

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00