ब्लॉसमिंग योगा स्टूडियो, सरोना में दिनांक 1 से 3 अगस्त तक विशेष ध्यान साधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अनिद्रा, चिंता, अवसाद जैसी समस्याओं से राहत पाई। कार्यक्रम का संचालन योग व ध्यान शिक्षक श्री गौरव यादव जी द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने गहरी शांति और मानसिक संतुलन का अनुभव किया।
ध्यान के माध्यम से तनावमुक्त जीवन की ओर यह एक सकारात्मक पहल रही, जिसे स्थानीय लोगों ने खूब सराहा।
ब्लॉसमिंग योगा स्टूडियो नियमित रूप से योग, प्राणायाम, ध्यान एवं ज़ुम्बा की कक्षाएँ ऑनलाइन, और घर सेवा भी अत्यंत सुलभ शुल्क में प्रदान करता है। स्टूडियो का उद्देश्य है – हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य, ऊर्जा और आनंद पहुँचाना।
हम सभी रायपुरवासियों से आग्रह करते हैं कि वे नियमित योग अभ्यास का हिस्सा बनें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ।
अगला कार्यक्रम 12 से 17 अगस्त तक संचालित होगा।
स्थान: ब्लॉसमिंग योगा स्टूडियो, द्वितीय तल, ठाकुर सिंह भवन, मेन रोड, सरोना, रायपुर।
सम्पर्क करें: 7000762544, 7869302544
Get real time update about this post category directly on your device, subscribe now.