Homebound box office collection नई दिल्ली। भारत की ओर से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री फिल्म ‘होमबाउंड’ 26 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिले स्टैंडिंग ओवेशन के बाद इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लेकर दर्शकों की उम्मीदें थीं। लेकिन देशभर में लिमिटेड रिलीज के चलते फिल्म के पहले दिन की कमाई 29 लाख रुपये रही।
Excise Scam :पूर्व आबकारी आयुक्त पर गड़बड़ी का आरोप, सरकारी तंत्र पर सवाल
धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म केवल 400 शो में रिलीज हुई, जिससे इसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन सीमित रहा। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 11 बदलाव भी किए थे। इसके बावजूद ‘होमबाउंड’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है, जो इसके कंटेंट की मजबूती को दर्शाता है।
जीएसटी सुधार: पीएम मोदी ने आर्थिक विकास को और तेज करने की तैयारी जताई
फिल्म ने पहले दिन की कमाई से यह संकेत दिया है कि दर्शक इसे थिएटर में देखने के लिए सीमित संख्या में ही पहुंचे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या यह ऑस्कर तक अपनी पहचान कायम रख पाएगी।
Get real time update about this post category directly on your device, subscribe now.