अवैध धान परिवहन पर की गई कार्यवाही

अवैध धान परिवहन पर की गई कार्यवाही

150 बोरी धान के साथ दो पिकअप वाहन जब्त

बलरामपुर, 26 अक्टूबर 2025/ जिले में 15 नवंबर 2025 से समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम के द्वारा अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में विकासखण्ड वाड्रफनगर के रघुनाथनगर व मुरकौल में अवैध धान परिवहन करते दो पिकप वाहन को जब्त किया गया है।


वाड्रफनगर अनुविभागीय अधिकारी श्री नीरनिधि नंदेहा के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य व पुलिस विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा रघुनाथनगर में अवैध धान परिवहन करते एक पिकप को जब्त किया गया है पिकप में लगभग 70 बोरी धान लोड किया गया था। जांच करने पर चालक द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार ग्राम मुरकौल में भी एक पिकप वाहन में लगभग 80 बोरी धान का परिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक द्वारा उक्त धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री कटारा ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर सतत निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।

Get real time update about this post category directly on your device, subscribe now.

Related posts

अबोध मासूम के साथ दरिंदगी: प्रतापपुर में 5 वर्षीय बच्ची से हैवानियत, इंसानियत हुई लहूलुहान।

संदिग्ध हालात में मिला शव, हत्या की गहरी आशंका – कठरापाली में सनसनी

NASA इंटर्न ने गर्लफ्रेंड संग चांद पर ‘संबंध’ बनाने की ख्वाहिश में चुराए 184 करोड़ के मून रॉक्स, FBI ने किया गिरफ्तार