Home देशCM पर हमले के बाद बड़ा कदम: सुरक्षा में तैनात होंगे CRPF जवान, पुलिस ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर भेजा

CM पर हमले के बाद बड़ा कदम: सुरक्षा में तैनात होंगे CRPF जवान, पुलिस ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर भेजा

by Sushmita Mishra
0 comments
CRPF

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त की सुबह करीब 8.15 बजे जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया। आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला राजेशभाई खीमजी है, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था।

आरोपी को बुधवार रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में एक मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया। इसके बाद उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। राजेश पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।

गुजरात में भी राजेश पर चाकूबाजी समेत 5 केस पहले से दर्ज हैं। हालांकि गिरफ्तारी के दौरान उसके पास कोई हथियार नहीं मिला। इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है।

जन सुनवाई में शिकायतकर्ता बनकर पहुंचे राजेश ने सीएम को कागज देते समय उसने हमला किया। हमले में चोटिल सीएम रेखा फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। उनके हाथ, कंधे और सिर पर चोटें आईं हैं।

सीएम रेखा को जेड कैटेगरी सिक्योरिटी मिली हुई थी, अब इसमें CRPF जवान भी शामिल होंगे। जेड कैटेगरी में 22 से 25 सुरक्षाकर्मी तक होते हैं। इनमें पीएसओ, एस्कॉर्ट और आठ हथियारबंद गार्ड रहते हैं।

Get real time update about this post category directly on your device, subscribe now.

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00