Home क्राइमरूसी महिला ने गोवा की गुफा में दिया बच्चे को जन्म, इजरायली बिजनेसमैन है पिता, रिपोर्ट में दावा

रूसी महिला ने गोवा की गुफा में दिया बच्चे को जन्म, इजरायली बिजनेसमैन है पिता, रिपोर्ट में दावा

by bhaskar@admin
0 comments

कर्नाटक के गोकर्ण में हाल ही में एक रूसी महिला को दो बच्चियों के साथ एक गुफा में पाया गया था। गुफा से विदेशी महिला और बच्चों के मिलने से हर कोई हैरान था। अब जानकारी सामने आई है कि इन बच्चों का पिता कथित तौर पर एक इजरायली नागरिक है। रूसी महिला नीना कुटीना ने कथित तौर पर ये दावा किया है कि उसने गोवा की एक गुफा में रहते हुए एक बच्चे को जन्म दिया था, और उसके पिता एक इजरायली बिजनेसमैन हैं।

इजरायली नागरिक को खोजा गया

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि रूसी महिला ने जिस इजरायली बिजनेसमैन के बारे में बताया है वह बिजनेस वीजा पर भारत में है और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने उसे खोज निकाला है। आपको बता दें कि पहले जानकारी सामने आई थी कि रूसी महिला नीना का वीजा साल 2017 में खत्म हो गया था। हालांकि, नीना ने इसे नकार दिया। ANI को नीना ने बताया है कि “हमारे पास वैध वीजा नहीं है, यह खत्म हो गया है। लेकिन यह कुछ समय पहले की बात है, और 2017 के बाद, हम पहले ही चार देशों में जा चुके थे और फिर वापस आ गए।”

नीना को कब वापस रूस भेजा जाएगा?

रिपोर्ट में बताया गया है कि रूसी महिला नीना कुटीना शुरू में बच्चों के पिता के बारे में बात करने को तैयार नहीं थी। हालांकि, बाद में उसने बताया कि बच्चों के पिता एक इजरायली नागरिक हैं और वह भी नीना की तरह 40 साल के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नीना और इजरायली नागरिक की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी और दोनों में प्यार हो गया। अधिकारियों ने उस व्यक्ति से संपर्क किया है। नीना और उनके बच्चों को रूस वापस भेजने के प्रयास चल रहे हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में लगभग एक महीने का समय लगेगा।

यहां समझें पूरा मामला

रूसी महिला नीना कुटीना कर्नाटक के गोकर्ण में दो छोटी बेटियों के साथ एक गुफा में मिली थी। भूस्खलन के बाद पुलिस द्वारा नियमित निरीक्षण के दौरान उसे खोजा गया था। इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया था। हालांकि, नीना का कहना था कि उसे प्रकृति में रहने का अच्छा अनुभव है। गुफा के अंदर रहते हुए उन्हें या उनके बच्चों को कोई खतरा नहीं था। नीना का कहना था कि उसके बच्चे मर नहीं रहे थे और वे बहुत खुश थे। नीना ने ये भी कहा था कि वह पिछले कुछ वर्षों में लगभग 20 देशों के जंगलों में रह चुकी है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि नीना का एक और बच्चा है जो कि रूस में है।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00