Home छत्तीसगढ़सावधान! सड़क पर निर्माण सामाग्री रखने वालों को भरना होगा तगड़ा जुर्माना, वीडियोग्राफी कर भेजा जाएगा ई-चालान…

सावधान! सड़क पर निर्माण सामाग्री रखने वालों को भरना होगा तगड़ा जुर्माना, वीडियोग्राफी कर भेजा जाएगा ई-चालान…

by bhaskar@admin
0 comments

रायपुर : अगर आप सड़क पर निर्माण सामग्री या कोई भी सामान रखकर रास्ता घेरते हैं, तो सावधान हो जाइए. अब रायपुर नगर पालिका निगम ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान कर दिया है. नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर मटेरियल या अन्य सामग्री रखने वालों की वीडियोग्राफी की जाएगी और उनके खिलाफ ई-चालान के माध्यम से जुर्माना लगाया जाएगा. यह कार्रवाई ठीक उसी तरह होगी, जैसे यातायात पुलिस ई-चालान करती है.

सड़क पर मटेरियल रखने पर 2 हजार का जुर्माना

आयुक्त ने बताया कि सड़क पर सामान रखने पर ₹2,000 का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके लिए निगम की टीम नियमित निरीक्षण करेगी. साथ ही निर्माण कार्यों सहित अन्य गतिविधियों में भी ई-चालान और ई-नोटिस जारी किए जाएंगे. इससे नगर निगम के कामकाज को ज्यादा पारदर्शी और नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाने का दावा किया गया है.

सफाई व्यवस्था पर भी विशेष जोर

आयुक्त विश्वदीप ने मुख्य मार्गों, सार्वजनिक शौचालयों और बाजारों की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर सड़क पर सामान फैलाने वालों पर भी वीडियोग्राफी कर कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम ने साफ कर दिया है कि यातायात को सुगम बनाने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा. नागरिकों से अपील की गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई अवरोधक सामग्री न रखें.

जनदर्शन से मिले आवेदनों का त्वरित समाधान

आयुक्त ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, निदान 1100 और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त आमजनों के आवेदनों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00