Home छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में बाढ़ की चेतवानी, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में बाढ़ की चेतवानी, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट

by bhaskar@admin
0 comments

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रीय है, जिसके चलते अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी वर्षा से बाढ़ की संभावना जताई है. आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ अंधड़, व्रजपात की संभावना है. एक-दो क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है, जिसका मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग के जिले रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून गतिविधियां प्रदेश में सक्रिय रही. सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, महासमुंद, जशपुर और सुकमा जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा हुई तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान अंबिकापुर में 29.2 डिग्री और सबसे कम तापमान 21.2 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है. अगले 3 दिनों तक बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं 6 और 7 जुलाई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

बाढ़ का अलर्ट

छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बाढ़ (Flash Flood) का अलर्ट जारी है. छत्तीसगढ़ में कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा और जशपुर में कम से मध्यम स्तर के फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का खतरा बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश के चलते इन जिलों के जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में मिट्टी पूरी तरह से भीग चुकी है, जिससे सतही जल बहाव या जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, खासकर निचले इलाकों में. नक्शे में दिखाए गए ‘Area of Concern’ (चिंता के क्षेत्र) में जलभराव की आशंका अधिक जताई गई है.

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00