बिहार में वोटर्स लिस्ट पर विपक्ष का हंगामा

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के 11वें दिन, सोमवार को दोनों सदनों में हंगामा और कार्यवाही स्थगित होने का सिलसिला जारी रहा। लोकसभा में विपक्ष ने बिहार में वोटर्स लिस्ट रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सकरी में फैक्ट्री के नजदीक 16 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप, मौके पहुंचे आलाधिकारी और जमीन मालिक…. जहरीला पदार्थ या कुछ और..!

लोकसभा में पेश होंगे खेल से जुड़े अहम बिल

आज लोकसभा में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया दो महत्वपूर्ण बिल पेश करने वाले हैं। इनमें नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 और नेशनल एंटी-डोपिंग एक्ट (अमेंडमेंट) बिल, 2025 शामिल हैं। नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल का उद्देश्य खेल संगठनों के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है। इन दोनों बिलों पर एक साथ चर्चा होने की उम्मीद है।

राज्यसभा में सिटिंग सांसद को श्रद्धांजलि, कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा में कार्यवाही की शुरुआत में सिटिंग सांसद शिबू सोरेन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सांसदों ने उनके सम्मान में मौन रखा। इसके बाद सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा टली

आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को 13 अगस्त से छह महीने और बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करने वाले थे। इस प्रस्ताव को लोकसभा से 30 जुलाई को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, सदन की कार्यवाही स्थगित होने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो पाई।

Related posts

शिबू सोरेन के निधन पर क्या बोले PM मोदी? सीएम हेमंत सोरेन को किया कॉल

सुलेमान-अफगान और जिब्रान… पहलगाम के आतंकी निकले पाकिस्तानी, जानिए कैसे खुली ये पूरी कुंडली?

देशभर में बाढ़ और बारिश का कहर: यूपी, बिहार, एमपी में जनजीवन अस्त-व्यस्त