Home देशदेशभर में बाढ़ और बारिश का कहर: यूपी, बिहार, एमपी में जनजीवन अस्त-व्यस्त

देशभर में बाढ़ और बारिश का कहर: यूपी, बिहार, एमपी में जनजीवन अस्त-व्यस्त

by bhaskar@admin
0 comments

लखनऊ/पटना/भोपाल: देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बाढ़ और बारिश से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यूपी में बाढ़ का कहर, 17 जिले प्रभावित

उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के 17 जिलों में बाढ़ का पानी फैल चुका है। लखनऊ, अयोध्या और अंबेडकरनगर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित हादसों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी और प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे एक लाख से ज्यादा घरों में पानी घुस गया है। वाराणसी के सभी 84 घाट पूरी तरह डूब चुके हैं और प्रयागराज में सड़कों पर नावें चल रही हैं। हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस, लोग दहशत में घरों से बाहर निकले… प्रशासन अलर्ट

एमपी में बाढ़ से 275 मौतें

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य सरकार ने विधानसभा में बताया है कि 16 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर जुलाई तक बाढ़ से संबंधित हादसों में 275 लोगों की जान जा चुकी है। यह आंकड़ा राज्य में बाढ़ की भयावहता को दर्शाता है।

बिहार में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, बारिश का अलर्ट

बिहार में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने सोमवार को पटना समेत राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00