Home देश‘सबूत जारी करेंगे तो भूचाल आ जाएगा’, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप

‘सबूत जारी करेंगे तो भूचाल आ जाएगा’, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप

by bhaskar@admin
0 comments

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रही एनुअल लीगल कॉन्फ्रेंस में तमाम चुनावों के आंकड़े सामने रखे, जिसमें उन्होंने कहा कि जब हम ये पूरे आंकड़े जारी करेंगे तो बवाल मच जाएगा, ये किसी एटम बम से कम नहीं है. राहुल गांधी ने इस दौरान कृषि कानूनों की भी बात की और कहा कि वो किसी से भी नहीं डरते हैं.

‘महाराष्ट्र में जुड़े एक करोड़ नए वोटर’

राहुल गांधी ने अपना संबोधन शुरू करने के बाद चुनावी प्रक्रिया और वोटर लिस्ट में होने वाले बदलाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘2014 से ही मुझे लगता था कि चुनावी प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ है. गुजरात , मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिलना मुझे चौंकाता था. मैं कुछ नहीं बोलता था, क्योंकि सबूत नहीं था. जब भी मैं इसके बारे में लोगों से बात करता था तो वो प्रूफ मांगते थे, लेकिन महाराष्ट्र में कुछ ऐसा हुआ जिसने मुझे सोचने पर मजबूर किया. हम लोकसभा में बंपर जीते लेकिन विधानसभा में जबरदस्त रूप से हार गए. महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए, जिसमें से ज्यादातर ने बीजेपी को वोट किया. महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर्स जोड़े गए, जिससे साफ हो गया कि गड़बड़ हो रहा है.’

राहुल बोले, आंकड़े जारी करने पर आ जाएगा भूचाल

राहुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘अब हमारे पास पूरा सबूत है. मैं  इसे लेकर आश्वस्त हूं. जो बूथ स्तरीय लिस्ट की कॉपी दी जाती है, वो स्कैन नहीं हो सकती है. 6.5 लाख लोग वोट करते हैं और 1.5 लाख वोट फेक हैं. जब हम ये आंकड़े जारी करेंगे तो भूचाल आएगा, ये एटम बम से कम नहीं है. इससे साबित होता है कि चुनाव आयोग जैसी संस्था अब है ही नहीं, ये गायब हो गई है. अगर लोकसभा चुनाव में 10-15 सीटें कम आतीं तो मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनते.’

जेटली से बातचीत का किया जिक्र

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘जब हम कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे तो मेरे घर पर अरुण जेटली को भेजा गया था, उन्होंने मुझे कहा कि अगर आप विरोध करते रहेंगे तो आपके खिलाफ केस कर दिया जाएगा. मैंने उन्हें कहा कि आप नहीं जानते आप किससे बात कर रहे हैं, मैं किसी से नहीं डरता हूं. हम केवल इस कानून की किताब को बचाने की बात नहीं कर रहे हैं, हम भारत में जीने के तरीके को बचाने की बात कर रहे हैं.’

राहुल गांधी ने अपनी बहन का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे कल प्रियंका ने कहा कि आप आग के साथ खेल रहे हैं. मैंने कहा कि मुझे पता है लेकिन मैं नहीं डरता हूं. सत्ता में बैठी विचारधारा डरपोक है. आने वाले कुछ दिनों में हम आपको बताएंगे कि कैसे लोकसभा चुनाव के नतीजों को बदला गया और कैसे बदला जा सकता है.’

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00