Home छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ को मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन: रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का उद्घाटन 3 अगस्त को

छत्तीसगढ़ को मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन: रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का उद्घाटन 3 अगस्त को

by bhaskar@admin
0 comments

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नई सौगात मिलने जा रही है। रायपुर से जबलपुर के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है, जिसे तीन अगस्त को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

रेल मंत्री ने अपने पत्र में बताया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में रेलवे सेवाओं और आधारभूत संरचना के विस्तार को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राज्य में वर्तमान में 44 हजार 657 करोड़ की लागत से विभिन्न रेलवे परियोजनाएं प्रगति पर हैं। इसके अलावा, वर्ष 2025 के केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ को रिकॉर्ड छह हजार 925 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।

छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इनमें से पांच स्टेशनों का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया है। राज्य में पहले से ही दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल की शानदार मिसाल हैं।

नई रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच यातायात को सहज बनाएगी। यह न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को भी नया बल देगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के इस निर्णय पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। इससे आम जनता को सुरक्षित, आधुनिक और सुविधाजनक रेल सेवाएं मिल रही हैं।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00