Home छत्तीसगढ़CG Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 5 दिन तक बारिश के आसार

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 5 दिन तक बारिश के आसार

by bhaskar@admin
0 comments

CG Weather News – छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसूनी सिस्टम सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर आज गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर से लखनऊ, पटना होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। इसके प्रभाव से एक बार फिर बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में वर्षा की संभावना जताई गई है, उनमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर शामिल हैं।

राजधानी रायपुर में आज आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यहां अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। राजनांदगांव सबसे गर्म रहा।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00