सकरी में फैक्ट्री के नजदीक 16 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप, मौके पहुंचे आलाधिकारी और जमीन मालिक…. जहरीला पदार्थ या कुछ और..!

रायपुर: रायपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित संकरी गांव में उस वक्त बवाल मच गया, जब घास चल रहे भैंस और भेड़ अचानक एक-एक कर गिरने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली. ग्रामीणों ने विषैला पानी पीने से पशुओं की मौत की आशंका जताई है.

मरने वाले पशुओं में 13 भेड़ और 3 भैंस शामिल है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थल पर पहुंचे एसडीएम नंद कुमार चौबे ने मृत पशुओं के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के जांच कर बाद कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही स्थल के समीप स्थित फैक्ट्री की पूरी जानकारी ली जा रही है.

पशुओं ने जिस खाली प्लॉट में दम तोड़ा उसके ठीक सामने फैक्ट्री है, जिस पर ताला लगा हुआ है. घटना के बाद जमीन के मालिक रविकांत अग्रवाल को तत्काल सूचना देकर बुलाया गया है. हैरानी की बात ये है कि मालिक को इस बात की खबर ही नहीं है कि किराए पर दिए फैक्ट्री में क्या संचालित हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के संचालक का नाम सुलभ अग्रवाल बताया जा रहा है.

Related posts

चोरों ने मचाया तांडव, 5 दुकानों को बनाया निशाना, लोगों में दहशत का माहौल

बघेल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी

हादसे में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष की दर्दनाक मौत