सपना हो या हकीकत सावन में सांप देखने का क्या होता है मतलब? यहां जानें

सावन का माह चल रहा है, यह माह भगवान शिव को समर्पित है। सावन श्रद्धा, भक्ति और शिव उपासना के लिए विशेष महत्व रखता है। इस समय कई भक्त शिव जी की आराधना में लीन रहते हैं। ऐसे में कई बार लोगों को हकीकत या फिर सपने में शिव से जुड़ी चीजें दिखने लगती है, जैसे कि नाग देवता या नाग देवता की मूर्ति… ऐसे में हर बार यह सवाल उठता है कि हकीकत में या सपने में सांप दिखना शुभ या अशुभ

हकीकत सावन में सांप दिखना

सावन महीने में आमतौर पर सांप नहीं दिखते लेकिन अगर दिख जाए तो इन्हें बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं कि सावन में सांप का दिखना शिव जी कृपा का संकेत हैं। साथ ही मान्यता है कि नाग शिव जी के आभूषण हैं, ऐसे में यह दिखाता है कि भगवान शिव आपकी भक्ति भाव से बेहद प्रसन्न हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे। कुछ मान्यताओं में तो यह भी संकेत है कि सांप का दिखना धन लाभ का संकेत होता है। साथ ही यह भी कि आपको जल्द कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

सपने में सांप दिखना

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में यदि आपको सांप दिख रहा या नाग देवता की कोई मूर्ति दिख रही तो वह कोई साधारण दृश्य मात्र नहीं है। यह सपना किसी गहरे आध्यात्मिक संकेत की ओर इशारा करती है। ऐसे में सपने में सांप का दिखाई देना भगवान शिव की कृपा का संकेत माना गया है। इसका अर्थ है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है और आपके घर जल्द धन, वैभव और समृद्धि आएगी।

मरा हुआ सांप देखना

सावन में सपने या फिर हकीकत में मरा हुआ सांप दिखना अशुभ संकेत माना गया है। इसका अर्थ होता है कि आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है।

Related posts

किन चार चाीजों के बगैर अधूरी मानी जाती है सावन सोमवार की पूजा, जानें सिर्फ एक क्लिक में

सावन के अंतिम सोमवार पर जरूर जपें ये शिव के मंत्र, उतर जाएगा बड़े से बड़ा कर्ज

डाक विभाग का बड़ा ऐलान, अगले महीने से रजिस्ट्री खत्म, रजिस्टर्ड पोस्ट का स्पीड पोस्ट में होगा मर्जर