इस शहर की प्रथम नागरिक का हुआ फेसबुक आईडी हैक, परिचितों के फोन आने के बाद हुआ खुलासा, दर्ज कराई शिकायत…

अंबिकापुर : सोशल मीडिया पर मौजूदगी अच्छी बात है, लेकिन कभी-कभार परेशानी का भी सबब बन जाती है. ऐसा ही कुछ अंबिकापुर मेयर मंजूषा भगत के साथ हुआ, जिनका हैकर में फेसबुक आईडी हैक कर परिचितों से मोबाइल नंबर मांगने लगा. जानकारी मिलने पर मेयर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

मंजूषा भगत की शिकायत पर एक तरफ पुलिस जांच कर रही है, वहीं दूसरी ओर मेयर मंजूषा भगत ने लोगों से हैकर्स से सचेत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दफ्तर पहुंचने के बाद मेरे पास परिचितों का फोन आया कि आप मेरा नंबर मांग रही है, जबकि आपके पास मेरा नंबर है. इस पर मैं अलर्ट हुईं और देखा कि मेरा फेसबुक आईडी वाकई में हैक हो गया है. जब शहर की प्रथम नागरिक के साथ हो सकता है, तो आम नागरिकों के साथ भी हो सकता है.

मैं आम नागरिक के हवालों से लोगों को यह सुझाव रहेगा कि अगर फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाना नहीं आता है, तो न चलाएं. उन्होंने मैसेज के संबंध में कहा कि कुछ लोग नंबर मांगे हैं, कुछ लोग हाल-चाल पूछा है. कुछ लोगों ने गलत-सलत भी कहा है. महिला होने के नाते उसका भी सामना करना पड़ता है. हमको सेवाभाव से नगर की महापौर बनाए हैं, हमारा उद्देश्य एक ही है कि नगर की समस्याओं को लेकर सचेत रहें. और नगर की समस्या को ही लिखते हैं. मैं अपना फेसबुक अकाउंट खुद चलाती हूं.

Related posts

चोरों ने मचाया तांडव, 5 दुकानों को बनाया निशाना, लोगों में दहशत का माहौल

बघेल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी

हादसे में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष की दर्दनाक मौत