Home विदेशRussia Ukraine War: यूक्रेन ने किया पलटवार, रूस पर कर दी घातक ड्रोन स्ट्राइक; मचाई तबाही

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने किया पलटवार, रूस पर कर दी घातक ड्रोन स्ट्राइक; मचाई तबाही

by bhaskar@admin
0 comments

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। जंग के बीच हाल के दिनों  में रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर घातक अटैक किए जा रहे थे। इस बीच रूस के हमलों पर यूक्रेन ने भी पलटवार किया है। यूक्रेन ने रूस पर घातक ड्रोन स्ट्राइक की है। यूक्रेनी ड्रोन ने रूस के स्टावरोपोल क्षेत्र में एक रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण संयंत्र पर हमला किया था। यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस को भारी नुकसान हुआ है।

यूक्रेन ने अहम ठिकाने को बनाया निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संयंत्र में रूस बड़े पैमने पर इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरणों का उत्पादन करता था। जिसमें रडार, रेडियो नेविगेशन उपकरण और रिमोट कंट्रोल रेडियो उपकरण शामिल हैं। इससे पहले इसी साल जून के महीने में यूक्रेन ने रूस के एयरबेस को निशाना बनाते हुए बड़ा ड्रोन हमला किया था। तब यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया था कि दौरान रूस के 40 से ज्यादा विमानों को नष्ट कर दिया गया।

यूक्रेन ने किए हमले

इससे पहले दोनों देशों ने एक-दूसरे पर शुक्रवार रात भीषण हवाई हमले किए थे। इन हमलों में दोनों ओर दो-दो नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके अलावा कई क्षेत्रों में संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा था। यूक्रेन ने रूस के रोस्तोव क्षेत्र में ड्रोन हमले किए थे जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई थी। यह क्षेत्र यूक्रेन सीमा के नजदीक है। स्टावरोपोल, मॉस्को, पेन्जा, ब्रांस्क, क्रीमिया, तुला, ओरलोव, और बेलगोरोद क्षेत्रों में भी ड्रोन हमले किए गए थे। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि उनके सुरक्षा बलों ने कुल 54 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए या निष्क्रिय कर दिए।

रूस ने किया अटैक

रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी निप्रो और उत्तर-पूर्वी सूमी क्षेत्रों में रॉकेट और ड्रोन से हमला किया था। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में भी शुक्रवार को रात भर बमबारी होती रही। खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने टेलीग्राम पर बताया था कि हमले में आवासीय इमारतें, स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठान, सड़कें और संचार नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00