Home मनोरंजनसिंगर के घर में अचानक लगी मौतों की झड़ी, 2 साल में 3 लोगों ने कहा अलविदा, तीन दिन बाद ही बेटे की मौत ने हिला दी थी जिंदगी

सिंगर के घर में अचानक लगी मौतों की झड़ी, 2 साल में 3 लोगों ने कहा अलविदा, तीन दिन बाद ही बेटे की मौत ने हिला दी थी जिंदगी

by bhaskar@admin
0 comments

बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर बी प्राक की आवाज का जादू भारत के साथ विदेशों में भी खूब चलता है। यही कारण है कि उनके गाने सुपरहिट रहते हैं। अब तक अपने करियर में कई सुपरहिट गानों को आवाज दे चुके सिंगर बी प्राक की जिंदगी काफी मुश्किल रही है। कड़ी मेहनत, खूब लग्न और सच्ची नीयत से शोहरत का खास मुकाम हासिल करने वाले बी प्राक की जिंदगी में भी कभी बेहद मुश्किल दौर आया था। एक दौर ऐसा था जब बी प्राक के घर पर मौत का साया मंडराने लगा था और महज 2 साल के अंदर ही परिवार के 3 लोगों की मौत ने उनकी जिंदगी उथल-पुथल कर दी थी। लेकिन सबसे ज्यादा दुख उन्हें हुआ था बेटे की मौत पर जो महज 3 दिन के बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह गया था।

इतना भारी बोझ….

बी प्राक ने जब इस दुखद किस्से को सुनाया था तो उनका गला रुंध गया था। रुंधे गले से बी प्राक ने बताया कि जब महज 3 दिन के बच्चे की मौत के बाद उसे उठाया तो इतना बोझ लगा जैसे सारी धरती हाथों में रखी हो। बी प्राक ने बीते दिनों शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में इसको लेकर खुलकर बात की थी। बी प्राक ने बताया था कि कोरोना के बाद जब सारी चीजें पटरी पर लौट रही थीं तो हमें भी उम्मीद जगी थी। लेकिन मौत का साया मेरे परिवार पर मंडराने लगा था। 2 साल में परिवार के 3 लोगों ने जिंदगी से हाथ धो लिया। 2021 में सबसे पहले मेरे चाचा की मौत हो गई। इसके बाद उनके पिता ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इन दोनों मौतों से उनका परिवार पूरी तरह रीकवर नहीं हुआ था कि उनके बेटे की मौत हो गई। बेटा महज 3 दिन का था और जिंदगी की जंग हार गया। बी प्राक ने बताया था कि मैं अपनी पत्नी को झूठ बोलता रहा और ये बताता रहा कि बेटा आईसीयू में है। लेकिन बेटे की मौत के बाद मैंने जब उसे उठाया तो बहुत बोझिल लगा। 3 दिन के बच्चे का भार आज भी मेरा मन कचोटता है।

पत्नी को इस बात की है शिकायत

बी प्राक ने ये भी बताया था कि उनकी पत्नी उन्हें आज तक इस बात के लिए माफ नहीं कर पाई कि उन्होंने बेटे का आखिरी बार चेहरा भी नहीं दिखाया। बी प्राक ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती। मैं ये बात जानता था और उससे झूठ बोलता रहा और अकेले में ही दफना दिया। जब मैं लौटा तो मेरी पत्नी ने मुझसे यही कहा कि दफना आए न बेटे को मुझे आखिरी बार उसका चेहरा भी देखने नहीं दिया। बी प्राक ने बताया था कि उनकी पत्नी आज भी इस बात को लेकर उनसे खफा रहती है। आज बी प्राक बॉलीवुड के सबसे धाकड़ सिंगर्स में से एक बन गए हैं।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00