Home राशिफ़लपुष्पा स्टाइल में गो-तस्करी! ऑयल टैंकर से निकले दर्जनों गाय-बैल, VIDEO देख हैरान रह जाएंगे

पुष्पा स्टाइल में गो-तस्करी! ऑयल टैंकर से निकले दर्जनों गाय-बैल, VIDEO देख हैरान रह जाएंगे

by bhaskar@admin
0 comments

हिमाचल से पुष्पा स्टाइल में गो-तस्करी का मामला सामने आया है. यहां ऑयल टैंकर में गाय-बैल को भरकर चोरी-छिपे भेजा जाता था. पंजाब से सटे हिमाचल के बिलासपुर जिले से पुलिस ने ऑयल टैंकर से गो-तस्करी के मामले का खुलासा किया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में ऑयल टैंकर में गाय-बैल भरे नजर आ रहे. मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के स्वारघाट में एक्साइज विभाग के साथ स्थानीय पुलिस की टीम गाड़ियों की जांच कर रही थी. इसी दौरान यह टैंकर भी पहुंचा. गाड़ियों की जांच के दौरान ही वहां मौजूद कर्मियों को टैंकर से गाय-बैल की आवाज सुनाई पड़ी. जिसके बाद उन्होंने टैंकर की जांच शुरू की.

टैंकर की जांच होता देख तस्कर और चालक मौके से फरार हो गए. इसके बाद जब जवानों ने टैंकर की छत पर चढ़कर उसके ढक्कन से देखा तो टैंकर में कई मवेशी नजर आए. इसका वीडियो भी सामने आया है.

पंजाब की ओर से आ रहा था टैंकर

टैंकर में एक बैल मृत पाया गया, जबकि तीन गाय और पांच बैल जिंदा मिले हैं. टैंकर का चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब हो गए. जानकारी के अनुसार गुरुवार को आरटीओ बैरियर पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी बीच पंजाब की ओर से आ रहे इंडियन ऑयल टैंकर को रोका गया.

RTO बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को हुआ था शक

RTO बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को कुछ शक हुआ. उन्होंने स्वारघाट थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब टैंकर की जांच की तो उसमें गोवंश भरा हुआ था. इसी बीच चालक और एक अन्य व्यक्ति चकमा देकर फरार हो गए. जिंदा मिले गोवंश को स्वास्थ्य जांच करा कर गोशाला भेजा गया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

टैंकर हरियाणा का, मालिक की हुई पहचान

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टैंकर हरियाणा का है. पुलिस ने उसके मालिक की पहचान कर ली है. उधर, स्वारघाट थाना प्रभारी रूप लाल कथानिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है. स्थानीय विधायक रणधीर शर्मा ने गो-तस्करी की इस मामले की पुष्टि की. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने यह भी कहा कि टैंकर से मिली गायों को स्थानीय गोशाला में रखा गया है.

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00