Home छत्तीसगढ़CG Weather News: छत्तीसगढ़ के दक्षिण भागों में जमकर बरसेंगे बदरा, इन इलाकों में आज झमाझम बारिश के आसार

CG Weather News: छत्तीसगढ़ के दक्षिण भागों में जमकर बरसेंगे बदरा, इन इलाकों में आज झमाझम बारिश के आसार

by bhaskar@admin
0 comments

रायपुर : छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में आज रविवार को भारी होने की संभावना है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। अगले पांच दिनों तक दक्षिण भागों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर में रात में झमाझम बारिश हुई है। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। इसके उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने और अगले 24 घंटे के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निनम दबाव का क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। दूसरी ओर मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर राजस्थान से डाल्टनगंज होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी जा रही है।

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि आज रविवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही एक दो जगहों पर भारी बारिश के साथ मेघगर्जन की संभावना है। अगले 5 दिन तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। वहीं एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनांदगांव में रहा। यहां 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00