Home मनोरंजनहीरोइन बनते ही बदले मोनालिसा के तेवर, वेस्टर्न ड्रेस में दिखाया नया अंदाज, काला चश्मा पहनकर उड़ाया गर्दा

हीरोइन बनते ही बदले मोनालिसा के तेवर, वेस्टर्न ड्रेस में दिखाया नया अंदाज, काला चश्मा पहनकर उड़ाया गर्दा

by bhaskar@admin
0 comments

महाकुंभ मेला 2025 से वायरल हुईं मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रोजी-रोटी के लिए माला बेचने के लिए प्रयागराज पहुंची मोनालिसा भोसले की कंजी और कजरारी आंखों का जादू ऐसा चला कि वह देखते ही देखते पूरे देश में मशहूर हो गई और उन्हें फिल्में भी ऑफर हो गईं। पिछले दिनों ही मोनालिसा का पहला गाना रिलीज हुआ था और अब वायरल गर्ल ने अपने पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा के निर्देशन में बन रही ये फिल्म विवादों के चलते लंबे समय से अटकी हुई थी, जिसकी शूटिंग अब शुरू हो गई है और फिल्म के सेट से मोनालिसा की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इस बीच मोनालिसा अपने हालिया अंदाज और एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। मोनालिसा ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वेस्टर्न लुक में नजर आईं।

मोनालिसा के बदले तेवर

मोनालिसा का लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि वायरल गर्ल अब काफी बदल गई हैं। इस वीडियो में मोनालिसा वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं और काला चश्मा पहनकर स्वैग में वॉक कर रही हैं। वीडियो पर मोनालिसा के फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें, हाल ही में मोनालिसा मध्य प्रदेश के पिछोरे पहुंची थीं, जहां उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई। मोनालिसा की एक झलक के लिए सैकड़ों लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए और वायरल गर्ल के साथ कई ने तस्वीरें भी क्लिक कराईं।

मोनालिसा ने शुरू की पहली फिल्म की शूटिंग

मोनालिसा ने इटावा में ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग शुरू की है, जो लंबे समय से अटकी हुई थी। उन्होंने फिल्म के सेट से तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें उन्हें पूरे लुक में देखा जा सकता है। फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी की भूमिका में नजर आएंगी। जैसे ही सोशल मीडिया पर मोनालिसा की फिल्म के सेट से तस्वीरें आईं, देखते ही देखते वायरल होने लगीं। फोटोज में मोनालिसा के साथ फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा और उनके को-स्टार भी नजर आए।

सनोज मिश्रा का पोस्ट

इस फिल्म में मोनालिसा के साथ अमित राव, दिनेश त्रिवेदी और अभिषेक त्रिपाठी भी नजर आएंगे। ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की बात की जाए तो फिल्म की कहानी मणिपुर की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें एक बेटी का संघर्ष और साथ ही साथ लव एंगल भी दिखाया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा और प्रोड्यूसर धीरेंद्र चौबे हैं। सनोज मिश्रा ने भी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जनता जनार्दन की जय हो, सत्य की जय हो, विरोधियों और साजिशकर्ताओं को सद्बुद्धि मिले और सभी को जवाब मिले इसी आशा के साथ मोनालिसा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग शुरू कर दी है।’

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00