Home मनोरंजनसंगीता बिजलानी के फार्म हाउस से हुई चोरी, तोड़फोड़ करने के बाद चोर कीमती सामान लेकर हुए फरार

संगीता बिजलानी के फार्म हाउस से हुई चोरी, तोड़फोड़ करने के बाद चोर कीमती सामान लेकर हुए फरार

by bhaskar@admin
0 comments

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा संगीता बिजलानी के पुणे स्थित फार्म हाउस पर चोरों ने तोड़फोड़ की और उनके घर से कई कीमती सामान भी चोरी किए। एक्ट्रेस कई दिनों से फार्म हाउस नहीं गई थीं और जब वहां पहुंची तो अपने घर का हाल देख दंग रह गईं। संगीता ने लोनावाला ग्रामीण पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। लोनावला के करीबी पवन मावल इलाके में संगीता का फार्म हाउस है जहां किसी ने परसो रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जब यह वारदात घाटी तब इस मौके पर संगीता या उनके नौकर कोई भी मौजूद नहीं थे।

संगीता बिजलानी के फार्म हाउस पर हुई चोरी

पुणे ग्रामीण पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने कहा, ‘फॉर्महाउस के मेन गेट और खिड़की की ग्रिल टूटे हुए थे। एक टीवी सेट गायब था, बिस्तर और रेफ्रिजरेटर सहित कई कीमती घरेलू सामान गायब थे। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए।’ वहीं, संगीता ने पुणे ग्रामीण एसपी संदीप सिंह गिल को बताया कि, ‘मैं अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण फार्म हाउस पर नहीं जा पा रही थीं… लेकिन, आज जब मैं अपने दो हाउसहेल्प के साथ फार्म हाउस गई थी तो वहां मैंने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था। हम अंदर गए तो मेरा कीमती सामान चोरी हो गया था।’

16 साल की उम्र में बनीं मॉडल

हिंदी सिनेमा की फिट और खूबसूरत अदाकारा संगीता बिजलानी ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। 1980 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद संगीता ने बॉलीवुड में कदम रखा और छा गईं, जिसके बाद वह ‘त्रिदेव’, ‘विष्णु देवा’ और ‘युगांधर’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में एक्टिव रही संगीता ने अपने करियर में ‘हथियार’, ‘योद्धा’, ‘इज्जत’ और ‘युगांधर’ सहित कई फिल्मों में काम किया था।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00