छत्तीसगढ़ में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को निर्यात में सहायता प्रदान करने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्रों के अधिकारियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से “निर्यात प्रक्रिया एवं प्रलेखन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन रायपुर स्थित उद्योग भवन में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रेज़िंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 21 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 33 जिलों के अधिकारीगण, उद्योग संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) के अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस दौरान प्रतिभागियों को निर्यात प्रक्रियाओं, दस्तावेज़ीकरण, बाजार से जुड़ाव तथा एमएसएमई के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जा रही है, ताकि वे स्थानीय स्तर पर उद्यमों को वैश्विक बाजारों तक पहुँचाने में सहायक बन सकें। इस आयोजन में निर्यात प्रोत्साहन केंद्र (उद्योग भवन, रायपुर) एवं भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT), कोलकाता का सहयोग प्राप्त है।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन कार्यक्रम की शुरुआत श्री ऋतुराज ताम्रकार, उप संचालक, उद्योग संचालनालय द्वारा RAMP योजना के संक्षिप्त परिचय के साथ की गई। इसके पश्चात डॉ. के. रंगराजन, प्रमुख, IIFT तथा श्रीमती सुमना दास द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार लॉजिस्टिक्स, INCO टर्म्स, अंतरराष्ट्रीय भुगतान विधियों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा बाजार पहचान एवं निर्यात योजना के विकास पर आधारित संवादात्मक सत्रों के माध्यम से व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई, जिससे अधिकारी ज़मीनी स्तर पर बेहतर मार्गदर्शन कर सकें।