Home खेलICC Rankings: नंबर वन का बल्लेबाज फिर से बदला, इस बार भी भयंकर उठापटक

ICC Rankings: नंबर वन का बल्लेबाज फिर से बदला, इस बार भी भयंकर उठापटक

by bhaskar@admin
0 comments

ICC Test Rankings: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार भी इसमें जबरदस्त बदलाव नजर आ रहे हैं। पिछले सप्ताह ही टेस्ट का नया नंबर एक बल्लेबाज मिला था, जो अब फिर से बदल गया है। इतना ही नहीं, खास बात ये है कि पूरी टॉप 10 की रैंकिंग में परिवर्तन हो गए हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान रहे केन विलियमसन बिना खेले ही एक स्थान का फायदा मिल गया है।

जो रूट​ फिर से बने टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज

आईसीसी की ओर से जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें जो रूट एक बार फिर से नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट ने पिछले सप्ताह ही इस कुर्सी को गंवाया था, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में एक शतक लगाकर वे फिर से नंबर एक बन गए हैं। जो रूट की रैंकिंग बढ़कर अब 888 की हो गई है। इस बीच केन विलियमसन अभी टेस्ट से दूर हैं, इसके बाद भी उन्हें एक स्थान का फायदा हो गया है। उनकी रेटिंग बढ़कर अब 867 की हो गई है। वे अब तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

हैरी ब्रूक सीधे नंबर तीन पर खिसके

पिछले सप्ताह ही टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज बनने वाले हैरी ब्रूक ना केवल इस कुर्सी से हट गए हैं, बल्कि वे सीधे तीसरे स्थान पर चले गए हैं। उन्हें इस बार एक साथ दो स्थानों का नुकसान हुआ है। उनकी रेटिंग इस वक्त 862 की चल रही है। स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्हें भी इस बार एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 816 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर चले गए हैं।

यशस्वी जायसवाल को भी हल्का सा नुकसान

इस बीच भारत के यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो वे अब एक स्थान नीचे यानी नंबर 5 पर चले गए हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। जायसवाल की रेटिंग मौजूदा वक्त में 801 की चल रही है। साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा भी बिना कोई मैच खेले एक स्थान आगे चले गए हैं। उनकी रेटिंग 790 है और वे नंबर 6 पर मौजूद हैं।

ऋषभ पंत और शुभमन गिल को भी नुकसान

श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस की बात की जाए तो उन्हें दो स्थानों का फायदा हुआ है। वे अब 781 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर पहुंच गए हैं। भारत के ऋषभ पंत को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है, वे 779 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर चले गए हैं। शुभमन गिल को तो तीन स्थानों का नुकसान एक साथ हो गया है। वे अब 765 की रेटिंग के साथ सीधे नंबर 9 पर चले गए हैं। हालांकि इंग्लैंड के जेमि स्मिथ अभी नंबर दस पर जमे हुए हैं। उनकी रेटिंग 752 की है।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00