Home मनोरंजनइन चार हसीनाओं पर आया था दाऊद इब्राहिम का दिल, किसी ने छोड़ी इंडस्ट्री तो कोई लापता, एक तलाश रही नया पार्टनर

इन चार हसीनाओं पर आया था दाऊद इब्राहिम का दिल, किसी ने छोड़ी इंडस्ट्री तो कोई लापता, एक तलाश रही नया पार्टनर

by bhaskar@admin
0 comments

बॉलीवुड के लिए 80 और 90 का दशक खौफ और दहशत से भरा हुआ करता था। ये वो समय था, जब इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड का कब्जा था और इंडस्ट्री में दाऊद इब्राहिम के नाम का डंका बजता था। जिस पर दाऊद इब्राहिम का हाथ पड़ जाए उसकी किस्मत और करियर चमक उठता थी। फिर चाहे वो कोई अभिनेत्री हो या अभिनेता। पिछले दिनों आशिकी फेम अनु अग्रवाल ने भी खुलासा किया था कि बॉलीवुड फिल्मों पर अंडरवर्ल्ड का पैसा लगता था और ऐसे में इंडस्ट्री को अंडरवर्ल्ड के सामने झुककर रहना पड़ता था और सारी बातें माननी पड़ती थीं। इस दौरान दाऊद इब्राहिम का कई हसीनाओं पर दिल आया। इनमें ‘राम तेरी गंगा मैली’ की मंदाकिनी से लेकर ‘वीराना’ की जैस्मिन धुन्ना तक के नाम शामिल हैं। लेकिन, दाऊद से जुड़ने वाली हर हसीना के करियर को इसका फायदा मिला, लेकिन आगे जाकर ज्यादातर हसीनाओं को किसी न किसी वजह से इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी। आज आपको उन चार हसीनाओं के बारे में बताते हैं, जिन पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दिल आया था।

जब मंदाकिनी पर आया दाऊद का दिल

बॉलीवुड अभिनेत्रियों से दाऊद की दिल्लगी कभी छिपी नहीं रही। दाऊद खुलेआम हसीनाओं के साथ इश्क लड़ाता था और उनके साथ घूमता-फिरता था। ‘राम तेरी गंगा मैली’ फेम मंदाकिनी के लिए दाऊद इब्राहिम की मोहब्बत एक समय पर हर तरफ सुर्खियों में थी। सिर्फ दाऊद ही नहीं, मंदाकिनी का दिल भी दाऊद के लिए धड़कने लगा और दोनों को कई बार साथ भी देखा गया। रेस कोर्स में भी दाऊद और मंदाकिनी को साथ देखा गया और दोनों की तस्वीरें भी उन दिनों खूब वायरल हुईं, जिसका असर मंदाकिनी के करियर पर भी पड़ा। दाऊद से अपनी नजदीकियों के चलते मंदाकिनी के करियर पर ब्रेक लग गया और धीरे-धीरे वह फिल्मों से दूर हो गईं और विवादों के चलते सुर्खियों में रहने लगीं।

पाकिस्तानी हसीना अनीता अयूब के लिए भी धड़का दिल

मंदाकिनी से रिश्ता टूटने के बाद दाऊद का दिल एक नई हसीना पर आ गया, जिन पर आगे चलकर भारत की जासूसी के भी आरोप लगे। हम बात कर रहे हैं अनीता अयूब की। अनीता को पाकिस्तानी अभिनेत्री होते हुए भी बॉलीवुड में खूब काम मिला और कहते हैं इसके पीछे दाऊद इब्राहिम का हाथ था। जब अनीता अयूब बॉलीवुड में अपने पैर जमा रही थीं, तभी दाऊद के साथ उनका प्यार भी परवान चढ़ा। दोनों की लव स्टोरी का खुलासा तब हुआ जब दाऊद ने फिल्म निर्माता जावेद सिद्दीकी की अनीता को अपनी फिल्म में काम न देने पर गोली मरवाकर मौत के घाट उतरवा दिया। कुछ ही सालों में अनीता फिल्मों से गायब हो गईं और अब कहां हैं और क्या कर रही हैं, इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है। अनीता ने दो शादियां कीं, पहली शादी असफल होने पर दूसरी शादी कर ली और अब कहां है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

जैस्मिन धुन्ना पर भी आया था दिल

कहते हैं, वीराना की खूबसूरत अभिनेत्री जैस्मिन धुन्ना के लिए भी दाऊद का दिल धड़का था। वीराना में जैस्मिन को देखते ही दाऊद अभिनेत्री का दीवाना हो गया। ऐसे में खुद को बचाने के लिए जैस्मिन अचानक ही कहीं गायब हो गईं। कहा जाता है कि दाऊद इब्राहिम से बचने के लिए जैस्मिन धुन्ना अपना करियर भूलकर विदेश शिफ्ट हो गईं। वह किस देश में गईं, वहां उनकी जिंदगी कैसी कटी या कट रही है, ये सब अब तक एक सवाल ही बना हुआ है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि अभिनेत्री ने जॉर्डन जाकर वहां के एक शख्स से शादी कर ली, लेकिन इसकी भी पुष्टि नहीं हो सकी है।

इन चार हसीनाओं पर आया था दाऊद इब्राहिम का दिल, किसी ने छोड़ी इंडस्ट्री तो  कोई लापता, एक तलाश रही नया पार्टनर - India TV Hindi

मेहविश हयात संग भी जुड़ा नाम

सिर्फ अनीता अयूब ही नहीं, एक और पाकिस्तानी हसीना का दाऊद के साथ नाम जुड़ चुका है। मेहविश हयात पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की आइटम गर्ल हुआ करती थीं और एक गाने में मेहविश को देखते ही दाऊद उनका दीवाना हो गया। जैसे ही दाऊद संग मेहविश का नाम जुड़ा, उनकी किस्मत रातों-रात चमक उठी और वह कई ड्रामा, फिल्मों में लीड रोल में नजर आने लगीं। अब मेहविश पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस हैं। वह 37 साल की हैं और अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। पिछले दिनों मेहविश ने शादी को लेकर भी इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जाने लगे कि उनका दाऊद से ब्रेकअप हो गया है। ट्रिब्यून के मुताबिक एक इंटरव्यू में महविश ने कहा, ‘मैंने शादी के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया है। मेरी मां मेरी शादी पर काफी जोर दे रही हैं।’

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00