तेलीबांधा पुलिस ने युवा कांग्रेस के नेता को किया गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। अब इस मामले में रायपुर पुलिस ने दूसरी बड़ी गिरफ्तारी की है।

तेलीबांधा पुलिस ने केके श्रीवास्तव को भगाने में मदद करने वाले युवा कांग्रेसी नेता आशीष शिंदे को गिरफ्तार किया है। कांग्रेस युवा नेता से तेलीबांधा थाने में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ खतम होने के बाद रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी रहे केके श्रीवास्तव को पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर 7 जुलाई को अदालत में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक रिमांड में भेजा है। केके श्रीवास्तव को भोपाल के एक होटल से 20 जून को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद रायपुर पुलिस ने 12 दिनों की रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को सीजेएम अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related posts

चोरों ने मचाया तांडव, 5 दुकानों को बनाया निशाना, लोगों में दहशत का माहौल

बघेल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी

हादसे में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष की दर्दनाक मौत