Home देशअमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में हजारों फीट की ऊंचाई पर टूटा प्लेन का पंख, न्यूजर्सी में विमान दुर्घटना; 15 लोग घायल

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में हजारों फीट की ऊंचाई पर टूटा प्लेन का पंख, न्यूजर्सी में विमान दुर्घटना; 15 लोग घायल

by bhaskar@admin
0 comments

नॉर्थ कैरोलिना/टाउनशिपः अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक भयानक विमान दुर्घटना होते-होते बच गई। बताया जा रहा है कि हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान का पंख टूटकर नीचे सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार घटना की जानकारी विमान के लैंडिंग के बाद हुई। हालांकि विमान सुरक्षित तरीके से उतर आया। वहीं न्यूजर्सी में एक प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए।

स्काईडाइविंग विमान रनवे से जंगल में गिरा

अमेरिका के न्यू जर्सी में बुधवार शाम एक हवाईअड्डे पर स्काईडाइविंग विमान रनवे से आगे निकलकर जंगल में जा गिरा, जिससे कम से कम 15 लोग घायल हो गए। स्काईडाइविंग विमान एक विशेष प्रकार का विमान होता है जिसका उपयोग स्काईडाइविंग गतिविधियों के लिए किया जाता है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के प्रवक्ता के अनुसार फिलाडेल्फिया से लगभग 33.8 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में क्रॉस कीज हवाई अड्डे पर ‘सेसना 208बी’ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 15 लोग सवार थे।

कैसे हुई दुर्घटना

इस घटना की जांच की जा रही है। हवाई क्षेत्र से ली गई तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त विमान एक जंगल में दिखाई दे रहा है और क्षतिग्रस्त हालत में है। वहां दमकल की गाड़ियां और अन्य आपातकालीन वाहन मौजूद हैं। न्यू जर्सी के कैम्‍डन में स्थित ‘कूपर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल’ की प्रवक्ता वेंडी ए.मारानो ने बताया कि अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है जबकि आठ लोगों का इलाज आपातकालीन विभाग में किया जा रहा है जिन्हें कम गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि चार अन्य लोगों को ‘‘बेहद मामूली चोटें’’ आई हैं।

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00