Home india136 साल Old Record टूटने की कगार पर! Jacob Bethel Ireland में रचेंगे नया History

136 साल Old Record टूटने की कगार पर! Jacob Bethel Ireland में रचेंगे नया History

by RM Mishra
0 comments
Jacob Bethel

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए अपना पहला खिताब जीता था। इस टीम का हिस्सा रहे जैकब बैथल (Jacob Bethel) अब Ireland की सरजमीं पर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। वे अगले महीने एक ऐसा कारनामा करेंगे, जो पिछले 136 साल से किसी ने नहीं किया।

कौन हैं Jacob Bethel?

  • बैथल मूल रूप से बारबाडोस के रहने वाले हैं।
  • इंग्लैंड की डोमेस्टिक क्रिकेट से अपना करियर शुरू किया।
  • 2023 में इंग्लैंड टीम का हिस्सा बने।
  • सिर्फ 21 साल की उम्र में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) खेल चुके हैं।
  • आईपीएल 2025 में विराट कोहली की टीम RCB के लिए खेले और शानदार प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दी बड़ी जिम्मेदारी

ECB ने आयरलैंड दौरे के लिए 3 मैचों की टी20 सीरीज का ऐलान किया है।

  • पहला मैच – 17 सितंबर 2025, डबलिन
  • दूसरा मैच – 19 सितंबर 2025
  • तीसरा मैच – 21 सितंबर 2025

इन मैचों में टीम की कप्तानी जैकब बैथल करेंगे। उनकी उम्र उस समय 21 साल 329 दिन होगी, जिससे वे इंग्लैंड की इंटरनेशनल टीम के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे।

136 साल पुराना रिकॉर्ड टूटेगा

  • अब तक यह रिकॉर्ड मोंटी बाउडेन (Monty Bowden) के नाम था।
  • बाउडेन ने 1889 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी की थी।
  • उस समय उनकी उम्र 23 साल 144 दिन थी।
  • बैथल इस रिकॉर्ड को तोड़कर लगभग 2 साल छोटे रहते हुए इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे।</

    li>

विराट कोहली के दोस्त और विश्व विजेता कप्तान जोस बटलर भी होंगे टीम में

बैथल की कप्तानी में इंग्लैंड के मौजूदा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान जोस बटलर भी खेलेंगे।

  • बटलर ने इंग्लैंड को 2022 का टी20 वर्ल्ड कप जिताया था।
  • ऐसे में एक युवा खिलाड़ी के लिए विश्व विजेता कप्तान को लीड करना ऐतिहासिक पल साबित होगा।<

    /li>

जैकब बैथल का करियर (अब तक)

  • टी20 इंटरनेशनल: 13 मैच, 40.14 की औसत, 154.39 का स्ट्राइक रेट, 2 हाफ सेंचुरी, बेस्ट 62 रन
  • वनडे इंटरनेशनल: 12 मैच, 317 रन
  • टेस्ट क्रिकेट: 4 मैच, 271 रन

बैथल ने पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था और सिर्फ एक साल में तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

 

 

 

Get real time update about this post category directly on your device, subscribe now.

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00